Nehru Is Alive !!
![]() |
नेहरु ! वो पुरोधा जिसने आधुनिक भारत की नीव रखी, मंदिर मस्जिद नहीं, बल्कि भारत को "आत्मनिर्भर" बनाने के लिए आइआइटी, आइआइएम और एम्स जैसे विश्वस्तरीय प्रतिमान बनाएं. नेहरु आज भी जिन्दा हैं. |
गजब की लाईन. और सही भी. और उनके विरोधी नेहरु को जींदा रखने लगे है.
बडे व्यक्तीत्व से तुलना करके आदमी सच मे खुद बडा बनता है? है, तो सब बडा आसान होगा. हम, वो ग्यारह साल जेल तो काटनेसे रहे.
- राजीव देशपांडे
जब जवाहरलाल नेहरू मृत्यु से जूझ रहे थे. तब एक जाने-माने अख़बार के स्तम्भकार से कहा गया कि नेहरू कभी-भी मर सकते हैं इसलिए जल्दी से अख़बार के लिए एक ख़बर लिखो!
स्तम्भकार ने खुद को कमरे में अकेले बन्द कर लिया और नेहरू की मौत की हेडलाईन लिखने को बैठे.
पहले उन्होंने लिखा- 'नेहरू का निधन'
फिर उन्होंने बदल के लिखा- 'नेहरू मर गए'
बाद में काटकर लिखा- 'नेहरू नहीं रहे'
इसके बाद उन्होंने तीनों ही हेडलाईन्स को काट दिया और नए सिरे से लिखा-
"नेहरू ज़िंदा हैं..!"
और यही हेडलाईन अख़बार में छपी.